नई दिल्ली, मई 26 -- Anupama 26 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड जश्न के नाम रहेगा, लेकिन बीच में वो तमाशा भी होगा, जिसके बिना रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अधूरा है। सोमवार का एपिसोड शुरू होगा कृष्ण कुंज में हल्दी की तैयारियों के साथ। इस दौरान लीला जब देखेगी कि राघव अब अनुपमा के लिए जरूरत से ज्यादा चीजें करने लगा है तो उसके मन में शक पैदा होगा कि हो ना हो, दोनों की बात दोस्ती से आगे बढ़ चुकी है। उधर कोठारी मेंशन में भी हल्दी की तैयारियों जोरो-शोरो से चल रही होंगी।राघव के मन में चल रही होगी ये बातें राही इस दौरान गौतम को जली कटी सुनाएगी। पहले से ही खिसायाया हुआ गौतम कमरे में जाकर गद्दे-तकियों पर अपना गु्स्सा निकालेगा। लेकिन साथ ही साथ अनुपमा से बदला लेने की भी कसम खाएगा। राही और प्रेम के बीच कुछ र...