नई दिल्ली, जुलाई 26 -- Anupama 26 July 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड डांस कॉम्पटिशन वाली 'जंग' को कुछ कदम और आगे लेकर जाएगा। ख्याति और वसुंधरा कोठारी, जो कि शुरू से ही राही के डांस के खिलाफ रही हैं, वो अब अपनी बहू को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं। क्योंकि अब लड़ाई अनुपमा के खिलाफ हो चुकी है। मोटी बा और ख्याति लगातार राही को उसकी मां के खिलाफ भड़का रही हैं और अलग-अलग तरह के लालच देकर उसे किसी भी सूरत में डांस कॉम्पटिशन जीतने की बात कह रही हैं।राही की सगी हो गईं ख्याति और वसुंधरा सीरियल में शनिवार को आप देखेंगे कि वसुंधरा कोठारी मीडिया को बुलाकर राही के इंटरव्यू करवाएगी ताकि उसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिले और वोटों के आधार पर वो जीत जाए। मीडिया के सामने राही अपनी मां की खूब बुराई करेगी, लेकिन उधर अनुपमा बहुत सधा हुआ जवाब ...