नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Anupama 25 October 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा के शनिवार के एपिसोड में कहानी नया मोड़ लेगी और प्रार्थना को पता चल जाएगा कि माही के दिमाग में क्या खिचड़ी पक रही है। वो अपनी से कहीं ज्यादा उम्र के गौतम गांधी से शादी करने को मरी जा रही है। गौतम गांधी पूजा की तैयारियों के लिए घर की सजावट में लगा होगा जब माही उसे देखते हुए बेसुध होकर आगे बढ़ने लगेगी। वो अपना पांव बिजली के नंगे पांव पर रखने ही वाली होगी कि गौतम उसे बचा लेगा।माही को हुआ है गौतम से प्यार गौतम जब माही को बाहों में लिए खड़ा होगा तभी प्रार्थना और गौतम वहां पहुंच जाएंगे। अपनी बहन को गौतम की बाहों में देखकर अंश भड़क जाएगा और वह गुस्से में जाकर गौतम का कॉलर पकड़ लेगा। लेकिन हद तो तब हो जाएगी जब माही ही अपने भाई के खिलाफ जाकर गौतम का सपोर्ट करने लगेगी।...