नई दिल्ली, जून 25 -- Anupama 25 June 2025 Written Update: अनुपमा पुलिस स्टेशन में अपनी सफाई देगी लेकिन ऑफिसर उसकी एक नहीं सुनेगा। उलटा कुछ देर में मुकुंद भी वहां पहुंच जाएगा जो लगातार पुलिस पर अनुपमा को गिरफ्तार करने और उस पर पंडित मनोहर शर्मा की हत्या की कोशिश करने जैसे कई गंभीर आरोप लगा देगा। कुछ ही देर में भावना और जसप्रीत वहां पहुंच जाएंगी और अनुपमा को हिम्मत मिलेगी। भावना अनुपमा को संभालेगी और जसप्रीत पंडित मनोहर शर्मा के बेटे से लोहा लेगी। दोनों को झगड़ता देख पुलिस वाला बीच में दखल देगा और तभी उसका फोन बजेगा।पंडित जी की वजह से रिहा होगी अनुपमा यह फोन पंडित मनोहर शर्मा ने किया होगा जो कि पुलिस वाले को बताएंगे कि अनुपमा बेकसूर है, उसने हमारी जान लेने की कोशिश नहीं की है, बल्कि हमारी जान बचाई है। पंडित जी बताएंगे कि अगर आपने अनुपमा को ...