नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Anupama 25 February 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड कहानी में नया मोड़ लेकर आने वाला है। अनुपमा और पराग कोठारी की इस बात पर तीखी बहस होगी कि कैसे कभी उनका करोड़ों का बिजनेस भी एक वक्त पर छोटी-मोटी दुकान रहा होगा। अनुपमा बताएगी कि अगर इनवेस्टमेंट नहीं देना है तो ठीक, लेकिन उसके बिजनेस को छोटा समझने की भूल उन्हें नहीं करनी चाहिए। बाद में जब मोटी बा पराग से कहेगी कि उसने बेवजह प्रेम के सही फैसले को भी गलत ठहरा दिया है, तब पराग इसकी वजह बताएगा।अनुपमा को पता चलेगी गौतम की हरकत पराग कोठारी बताएगा कि कैसे प्रेम वो इनवेस्टमेंट अपने लिए नहीं बल्कि अनुपमा के लिए मांग रहा है। तब वसुंधरा कोठारी कहेंगी कि तुझे प्रेम की हर बात गलत मालूम देती है और पराग जवाब देगा कि मोटी बा आपको प्रेम की हर बात सही लगती है। इ...