नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' के आज के एपिसोड में अनुपमा, ईशानी की अक्ल ठिकाने लगाएगी। एपिसोड की शुरुआत में सरिता ताई, अनुपमा और भारती को चॉल के पास वाली ज्वेलरी शोरूम में बुलाएगी। वह भारती के लिए चॉल की तरफ से सोनी की अंगूठी खरिदेगी। सरिता ताई, अनुपमा से कहेगी, 'बा ने कहा कि सोना का खोना अपशगुन होता है, लेकिन सोना खरीदना तो शगुन माना जाता है न! भारती हमारी बच्ची है इसलिए हम नहीं चाहते उसकी शादी की शुरुआत अपशगुन से हो।' भारती इमोशनल हो जाएगी और तभी अनुपमा की नजर उस हार पर पड़ेगी जो चाेरी हो गया है।टूट जाएगी अनुपमा अनुपमा, शोरूम के ओनर से पूछेगी कि उन्हें ये हार कहां से मिला। शोरूम का ओनर, अनुपमा को बताएगा कि एक लड़की आई थी उसने कहा कि उसकी नानी बहुत बीमार है इसलिए वह अपना खानदानी हार बेच रही है। अनुपमा शोरूम के ओनर को ई...