नई दिल्ली, मई 24 -- Anupama 24 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में शनिवार को आप देखेंगे कि जब सड़क पर घूमते हुए राघव और तोषू यह बातें कर रहे होंगे कि हो सकता है कि अंश के गायब होने के पीछे गौतम का हाथ हो, तभी एक गाड़ी घर के सामने एक बोरी फेंक कर जाएगी। राघव झटपट यह बोरी खोलेगा तो इसमें उसे अंश मिलेगा। पूरा शाह परिवार परेशान हो जाएगा और जब अंश की तस्वीरें वहां कोठारी मेंशन पहुंचेंगी तो वहां भी सभी परेशान हो जाएंगे। सिर्फ एक शख्स आराम से होगा, और वो होगा गौतम।बेबस दिखेंगे तोषू, राघव और राही राही उसके हाव भाव पढ़ लेगी और प्रेम से कहेगी कि हो ना हो बदला लेने के लिए अंश का यह हाल गौतम ने करवाया है। वह कहेगी कि अगर अंश से बदला लेना होता तो वो लोग उसकी यह हालत करके घर के सामने फेंककर नहीं जाते। यह एक तरह से मां को दी गई धमकी है। क्या प्रे...