नई दिल्ली, जून 24 -- Anupama 24 June 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि पंडित मनोहर शर्मा का बेटा अनुपमा को घर में दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन ढूंढते हुए देख लेगा और उस पर चोरी का आरोप लगा देगा। लेकिन अनुपमा को क्योंकि पंडित जी की सेहत की फिक्र होगी, इसलिए वह दवाओं का पैकेट लेकर किसी तरह वहां से निकल भागेगी। उधर कोठारी मेंशन में जब प्रेम अपनी पत्नी राही से कहेगा कि उसे मुंबई जाकर पंडित जी से डांस सीखना चाहिए और वहीं एकादमी खोलनी चाहिए तो राही साफ इनकार कर देगी।माही को मिला प्रेम के करीब आने का मौका प्रेम उसे मुंबई जाने के लिए मना रहा होगा तो दोनों में झगड़ा हो जाएगा। माही दोनों को झगड़ते हुए देख लेगी और मन ही मन बहुत खुश होगी। माही मन ही मन सोचेगी कि वह तो शुरू से जानती थी कि राही प्रेम के लिए बनी ही नही...