नई दिल्ली, अगस्त 24 -- Anupama 24 August 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में लीला जब वसुंधरा कोठारी से वीडियो कॉल पर बात कर रही होगी, तब वो फिर एक बार मोटी बा को यह जताएगी कि कैसे अंश-प्रार्थना का बच्चा उनका परपोता होगा और अगर कोठारी परिवार ने उस बच्चे को छीनने की कोशिश की, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। शादी की रस्में आगे बढ़ेंगी तो काफी सारा तमाशा शो में देखने को मिलेगा।प्रेम-राही करेंगे प्रार्थना का कन्यादान पंडित जी जब कन्यादान के लिए प्रार्थना के माता-पिता को बुलाने के लिए कहेंगे तो वह मायूस हो जाएगी। लीला सुझाव देगी कि अनिल और उसकी पत्नी कन्यादान कर सकते हैं क्योंकि वो भी एक तरह से प्रार्थना के माता-पिता की तरह ही हैं। लेकिन तब अनिल कह...