नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- Anupama 23 November 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल में रविवार को आप देखेंगे कि जब पूर्वी छाया चॉल में जब सभी औरतें मिलकर क्रिकेट खेल रही होंगी तभी वहां पर नगर सेविका रजनी ताई की एंट्री होगी। सरिता सबको रजनी ताई से मिलवाएगी और जैसे ही वो अनुपमा को देखेगी तो सोच में पड़ जाएगी। लेकिन फिर खेल शुरू होगा और अनुपमा रजनी ताई की गेंदों पर खूब छक्के चौके लगाएगी। जब खेल खत्म होगा तब रजनी ताई अनुपमा के बारे में बातचीत करते हुए कहेगी कि वो उसे बचपन से जानती है।अनुपमा के बचपन की दोस्त निकली रजनी सभी कनफ्यूज हो जाएंगे और अनुपमा भी सोच में पड़ जाएगी। फिर जब रजनी ताई याद दिलाएगी तो अनुपमा को याद आएगा कि वो असल में अनु की स्कूल की दोस्त है। रजनी ताई और अनुपमा दोनों बहुत खुश हो जाएंगी और बचपन की यादें ताजा करेंगी। सभी एक इतनी बड़ी ...