नई दिल्ली, जून 23 -- Anupama 23 June 2025 Written Update: अनुपमा को पंडित मनोहर की मदद करना भारी पड़ जाएगा। सीरियल के सोमवार के एपिसोड की शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें पंडित जी अनुपमा को अपने दोनों बेटों के बारे में बता रहे होंगे। वह अपने दोनों बेटों की इतनी तारीफ करेंगे कि अनुपमा कहेगी आप बहुत किस्मत वाले हैं। इस पर पंडित जी एक पल को खामोश हो जाएंगे, लेकिन फिर झूठ बोल देंगे और अपने बेटों की झूठी तारीफ करना जारी रखेंगे। इसके कुछ ही देर बाद डोर बेल बजेगी और अनुपमा दरवाजा खोलने जाएगी।बेटे की वजह से बिगड़ेगी पंडित जी की तबीयत दरवाजे पर पंडित मनोहर का बेटा खड़ा होगा जो घर में घुसते ही पापा-पापा चिल्लाना शुरू कर देगा। अनुपमा समझ जाएगी कि यह कोई और नहीं पंडित जी का बेटा है। पंडित जी दौड़कर अपने बेटे को गले लगा लेंगे, लेकिन वह यह कहकर उन्हें धक्क...