नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Anupama 23 July 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का बुधवार का एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में 23 जुलाई 2025 को आप देखेंगे कि ऑर्गनाइजर्स बड़ी चालाकी से स्टेज पर यह ऐलान कर देंगे कि अनुपमा और राही मां-बेटी हैं और इस कॉम्पटिशन में एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं। कोठारी परिवार वाले इस बात का ठीकरा भी अनुपमा के सिर फोड़ देंगे कि मना करने के बावजूद उसने ही सबको यह बताया होगा।अनुपमा की वजह से हार जाएगी टीम अनुपमा की टीम स्टेज पर परफॉर्म कर रही होगी जब अचानक राही उसके सामने आ खड़ी होगी और अनुपमा पुरानी बातें सोचने लग जाएगी। वह अपने स्टेप भूल जाएगी और वहीं की वहीं खड़ी रह जाएगी। परफॉर्मेंस बीच में ही रोकनी पड़ेगी और जसप्रीत अनुपमा को घसीटते हु...