नई दिल्ली, अगस्त 23 -- Anupama 23 August 2025 Episode: अनुपमा सीरियल के शनिवार के एपिसोड में अंश और प्रार्थना की शादी के दौरान ढेर सारी चीजें होंगी। एक तरफ जहां खुशियों की आहट होगी, वहीं दूसरी तरफ इस बीच हर कोई अपनी तरह से इस शादी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा होगा। एक तरफ जहां इमोशन्स का सैलाब होगा, वहीं दूसरी तरफ चालबाजियां और नाराजगी भी। एपिसोड की शुरुआत होगी नाच-गाने और दरवाजे की रस्म के साथ। राही, परी और माही इन रस्मों को जमकर सेलिब्रेट कर रही होंगी।शादी में धूम मचा देंगे लीला के भाई शादी की रस्मों के दौरान अंश, प्रार्थना और अनुपमा भी कान्हा जी से प्रार्थना कर रही होगी कि किसी तरह पराग और ख्याति कोठारी इस शादी में अपनी बेटी को आशीर्वाद देने आ जाएं। जयमाला से पहले अनुपमा अनिल, राजा और बादशाह को प्रार्थना को लाने भेजेगी, सभी बहुत इमोश...