नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Anupama 23 April 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में राघव देर रात अनु की रसोई में घुस आएगा और अनुपमा को बंधक बना लेगा। अनुपमा भागने की कोशिश करेगी लेकिन वह उसे पूरी तरह अपने कंट्रोल में करके उसे पूरी बात बताएगा कि कैसे उसके साथ अन्याय हुआ। राघव बताएगा कि उसकी पत्नी पंखुड़ी पराग कोठारी की बहन थी और पराग-वसुंधरा ने मिलकर उसे झूठे आरोप में जेल भिजवाया। राघव पूरी बात विस्तार से समझाएगा और बंधी पड़ी अनुपमा को बात सुननी पड़ेगी।राघव बताएगा अनुपमा को पूरा सच राघव यह भी बताएगा कि वह राही को मारने नहीं गया था। उस दिन जो कुछ हुआ वो सब गलतफहमी थी। राघव बताएगा कि वह अपनी पत्नी पंखुड़ी पर गुस्सा निकालने गया था लेकिन गलती से वो सब हो गया जो नहीं होना चाहिए था। वह कहेगा आपकी बेटी मेरी बेटी जैसी है, मैं उस पर ह...