नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल के 22 सितंबर 2025 के एपिसोड में अनुपमा का गौतम गांधी को उसके अंजाम तक पहुंचाना राही को बहुत अच्छा लगेगा। पराग कोठारी भी अनुपमा का सपोर्ट करेगा और उसको थैंक्यू कहेगा। पराग कोठारी जब अनुपमा को गाड़ी से घर तक छुड़वाने की बात कहेगा तो वह मना कर देगी। पराग अनुपमा से अहमदाबाद में ही रुक जाने को कहेगा लेकिन अनुपमा कहेगी कि उसके बिना भी प्रार्थना बहुत खुश रहेगी। क्योंकि अंश बहुत अच्छा लड़का है और प्रार्थना से प्यार करता है।पराग से यह वादा मांगेगी अनुपमा जोशी अनुपमा जाने से पहले पराग कोठारी का शुक्रिया अदा करेगी और उससे यह वादा मांगेगी कि वह राही के सपनों को मरने नहीं देगा। पराग कोठारी कहेगा कि राही उसकी भी बेटी है। अनुपमा ...