नई दिल्ली, जून 22 -- Anupama Sunday Episode Written Update: अनुपमा और भारती एक दूसरे का सहारा बनती जा रही हैं क्योंकि जो जिंदगी अनु एक वक्त पर जी चुकी है, अभी भारती भी उसी तरह के हालातों से गुजर रही है। भारती के बारे में जहां अनुपमा बहुत कुछ जान चुकी है, वहीं जब भी भारती उससे उसके परिवार के बारे में कुछ पूछती है तो अनुपमा खामोश हो जाती है और कहती है कि सही वक्त आने पर बता देगी। एक रात जब तेज बारिश होगी तो छत टपकने लगेगी, भारती और अनुपमा सफाई में लग जाएंगी और तब जसप्रीत अनुपमा के फोन पर उसकी बेटी की तस्वीर देख लेगी। लेकिन जैसे ही वह इस बारे में कोई सवाल करेगी अनुपमा चुप हो जाएगी। भारती उसे चुप रहने और इस बारे में कोई बात नहीं करने का इशारा करेगी।कोठारी निवास में राजा खोलेगा यह राज कृष्ण कुंज में तोषू को लैपटॉप पर कुछ काम करते देख किंजल उसस...