नई दिल्ली, मई 21 -- Anupama 21 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का बुधवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। माही और आर्यन की शादी में ढेर सारी मस्ती होगी। प्रेम और राही के कई रोमांटिक सीक्वेंस देखने को मिलेंगे और माही और आर्यन भी अपनी शादी की रस्मों को एन्जॉय करेंगे। लेकिन इसी एपिसोड में अनुपमा और मोटी बा का फेस ऑफ भी देखने को मिलेगा जिसके बाद कहानी कुछ कदम और लीप की तरफ आगे बढ़ जाएगी। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल के 21 मई 2025 के एपिसोड की शुरुआत होगी अनुपमा, राही और प्रेम की प्यारी बातचीत से।आर्यन-माही की शादी में होगी ढेर सारी मस्ती अनुपमा जब मेहंदी रस्म के लिए डेकोरेशन की तारीफ करेगी तो प्रेम इसका सारा क्रेडिट राही को दे देगा। राही कहेगी कि यह सब प्रेम की मदद से हुआ है। आखिर में दोनों ही इसका क्रेडिट लेंगे औ...