नई दिल्ली, जून 21 -- Anupama Serial Today Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड कहानी में कुछ नए मोड़ लेकर आएगा। अनुपमा जब मुंबई लोकल से काम पर जा रही होगी तो रास्ते में वह देखेगी कि भीड़ की धक्का-मुक्की में एक बुजुर्ग प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ते हैं। वह उन बुजुर्ग की मदद करेगी और उनकी सारे टिफिन डिलीवर करने में मदद करेगी। इसके बाद वह पंडित मनोहर के यहां थोड़ी लेट पहुंचेगी तो उनको पूरी कहानी सुनाएगी। अनुपमा की बातें सुनकर पंडित जी बहुत खुश होंगे। वह अपने बेटे के बारे में अनुपमा को बताएंगे कि कैसे वह उन्हें रोज फोन करता है और उनकी बहुत फिक्र करता है।पंडित जी को अनुपमा पर शक होने लगेगा बातों-बातों में जब पंडित जी यह पूछेंगे कि तुम्हारे कितने बच्चे हैं अनुपमा? तो अनुपमा झिझक जाएगी और बात घुमा देगी। पंडित जी समझ जाएंगे कि वह कुछ छिपा...