नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Anupama 21 April 2025 Full Episode: अनुपमा के साथ बातचीत में राघव उसे बताएगा कि जिन लोगों ने उनके साथ धोखा किया वो इसी शहर में रहते हैं। उधर राही फोन करके अपनी मां को बताएगी कि आज पराग और ख्याति की एनिवर्सरी है। सभी एक ग्रांड सेलिब्रेशन प्लान करेंगे। वसुंधरा, आर्यन और गौतम के राजी नहीं होने के बावजूद कोठारी मेंशन में एक शानदारी पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शाह परिवार के सभी सदस्य भी पहुंचेंगे। पुलिस ऑफिसर कॉल करके प्रेम को बताएगा कि जल्द ही उन्हें उस शख्स का पता चल जाएगा जिसने राही पर हमला किया था।अनु को पर्ची में सच लिखकर देगा राघव इधर राघव तक भी ये बातें पहुंचेंगी तो वह खुद ही अपना सच अनुपमा को बताने का फैसला करेगा। जब बात करने का मौका नहीं मिलेगा तो राघव एक पर्ची में अपनी सच्चाई लिखकर अनुपमा को दे देगा और ...