नई दिल्ली, जुलाई 20 -- Anupama 20th July 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड आपको रोमांच से भर देगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल के 20 जुलाई के एपिसोड में सस्पेंस और ड्रामा की कोई कमी नहीं रहने वाली है। इधर अनुपमा और उधर राही को अपनी मां के आसपास होने का अहसास होगा। अनुपमा की टीम समझ जाएगी कि अगर उसे सच पता चला तो वह कॉम्पटिशन से बैकआउट कर सकती है, इसलिए जस्सी उससे यह वादा मांगेगी कि उन्होंने यहां तक आने के लिए बहुत मेहनत की है, इसलिए इस मौके पर आकर बैकआउट नहीं करना है।कॉम्पटिशन में अनुपमा को लगेगा शॉक कोठारी और शाह परिवार जब आमने-सामने होंगे तो दोनों के बीच तंजबाजी का दौर चलेगा। ख्याति, माही और वसुंधरा इस कॉम्पटिशन में आए तो होंगे, लेकिन राही को हौसला देने की बजाए उसे बुरा-भला कहते और उसकी हिम्मत त...