नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Anupama 20 August 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहने वाला है। शो के 20 अगस्त के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा का भाई शादी में पहुंचेगा और बताएगा कि उसकी नौकरी चली गई है। कुछ देर बात करने के बाद वह कहेगा कि यहां खुशी के मौके पर वो अपना दुखड़ा लेकर बैठ गया है, लेकिन फिर बापूजी उसे याद दिलाएंगे कि इंसान अपना दुख अपनों से ही कहता है। अनुपमा अपने भाई से पूछेगी कि वह भाभी को लेकर क्यों नहीं आया।भावेश सुनाएगा अपनी दर्द भरी कहानी अनुपमा का भाई भावेश बताएगा कि उसको यहां लाऊंगा तो तमाशा ही करेगी। लीला याद दिलाएगी कि उसने भावेश से इस उम्र में शादी करने को इनकार किया था, लेकिन फिर भी उसने शादी कर ली, और अब उसी का नतीजा भुगत रहा है। कुछ देर बातें करने के बाद सभी नाच गाने में लग जाएं...