नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- Anupama 20 April 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का रविवार का एपिसोड शुरू होगा ख्याति के होश में आने के साथ। ख्याति होश में आते ही बौखलाना और चिल्लाना शुरू कर देगी कि उसे नहीं जीना है, क्यों बचाया उसे। तब अनुपमा उसे समझाएगी और उससे वादा लेगी कि वह अब कभी अपनी जान लेने की कोशिश नहीं करेगी। इसके बाद वह कोठारी मेंशन जाकर पराग को भी समझाएगी कि कैसे एक बार इंसान चला जाता है तो बस उसकी यादें पीछे रह जाती हैं। वह अपना और अनुज का उदाहरण देगी कि वह कभी लौटकर नहीं आए। अनुपमा कहेगी कि आज ख्याति जी आपके पास हैं। वह कहेगी कि क्या आपने कभी ख्याति जी से कोई बात नहीं छिपाई जो उनके यह सच छिपाने पर आप इतना भड़क रहे हैं।ईशानी को खोज निकालेगी अनुपमा कृष्ण कुंज में भी चीजें ठीक नहीं चल रही होंगी। परी का कनाडा वाले कॉलेज में एडमिशन ह...