नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Anupama 2 September 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत होगी देविका के पाखी को लताड़ने से। पाखी को यह बात बिलकुल रास नहीं आएगी कि देविका वापस आ गई है और 'डांस रानीज' टीम में अनीता को रिप्लेस करने वाली है। उसे अपनी पूरी प्लानिंग पर पानी फिरता नजर आएगा और वह कहेगी कि शो के ऑर्गनाइजर्स इस बात के लिए नहीं मानेंगे। इस पर अनुपमा कहेगी कि अगर उसने बता दिया कि माही और पाखी ने उनकी टीम को चोट पहुंचाने की कोशिश की, तो हो सकता है कि वो उनकी ही टीम को बाहर कर दें।प्रेम को लगेगी इस बात की भनक फिर कानूनी कार्रवाई होगी वो अलग। यह सुनते ही पाखी के हाथ पांव फूल जाएंगे। पाखी को समझ नहीं आएगा कि वो क्या कहे। देविका भी उसे जमकर लताड़ेगी कि दुनिया कहीं से कहीं पहुंच गई लेकिन पाखी और तोषू आज भी नहीं बद...