नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Anupama 2 Nov 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल में रविवार को जब राजा माफी मांगने के लिए परी के पास शाह निवास जाएगा, तो वह गुस्से में उसे सबके सामने बेइज्जत कर देगी और घर से निकाल बाहर करेगी। वो राजा से कहेगी कि ईशानी से मिलने आए हो तो बाहर जाकर मिलो, यहां घर में आने की जरूरत नहीं है। जब राजा माफी मांगने की कोशिश करेगा तो परी उसके लाए फूल फेंक देगी और कहेगी कि ना तो उसे उस पर भरोसा है और ना ही ईशानी पर, इसलिए दोबारा यहां इस घर में आने की कोशिश भी मत करना। राजा जलील होकर वहां से वापस लौट जाएगा।परी को होगा अपनी गलती का अहसास पाखी और ईशानी अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे और कुछ ही देर बार परी को भी अपनी गलती का अहसास हो जाएगा। वह अनुपमा से कहेगी कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है। वह कहेगी कि राजा उससे माफी मांगने आया था ले...