नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Anupama 2 July 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के 2 जुलाई 2025 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा किसी तरह पंडित मनोहर शर्मा को राजी कर लेगी कि वो डांस कॉम्पटिशन के लिए उसे और उसकी टीम को डांस सिखाएं। वह मोहल्ले की औरतों को भी मोटिवेट करेगी, लेकिन गिनती की औरतें ही राजी होंगी, बाकियों को यह बात ही समझ नहीं आएगी कि घर-घर जाकर काम करने वाली बाइयां डांस कॉम्पटिशन भी सीख सकती हैं। उधर कोठारी मेंशन में अनुपमा की बेटी राही ईश्वर का शुक्रिया अदा करेगी कि कम से कम 2 स्टूडेंट तो उससे डांस सीखने आई हैं।भारती से मिलने आएगा उसका बॉयफ्रेंड वह भगवान के सामने हाथ जोड़कर कहेगी कि उसे यह कॉम्पटिशन अपने ससुराल वालों की नजरों में इज्जत कमाने और अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए जीतना है। उधर अनुपमा भी भारती का इलाज कराने और बाकी खर...