नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Anupama 19 October 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल, जस्सी, सरिता और परी अनुपमा को ढूंढ-ढूंढकर थक जाएंगे। तब जस्सी उन्हें आइडिया देगी कि रावण ने सीता माता को अपनी लंका में ही छिपाकर रखा था, कहीं ऐसा तो नहीं कि प्रकाश ने भी अनुपमा और राही को अपने बंगले में ही कहीं छिपा रखा है? यह बात सभी को ठीक लगेगी और परी कहेगी कि वो काफी चालाक है, हमें पूरे जंगल में घुमाकर खुद अपने बंगले में छिपा बैठा है।देविका पहुंचेगी प्रकाश के बंगले देविका सभी को सुझाव देगी कि वो और जस्सी जाकर उसके घर में अनुपमा और राही को ढूंढेंगे। सरिता बुरी तरह डर जाएगी और कहेगी कि पहले उन दोनों को ढूंढना पड़ा और अब वो दोनों खुद मौत के मुंह में कदम रखने जा रही हैं। लेकिन देविका उन्हें हिम्मत देगी और कहेगी कि उ...