नई दिल्ली, जुलाई 19 -- Anupama 19 July 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का 19 जुलाई 2025 का एपिसोड कोठारी और शाह परिवार में चल रहे तमाशों को थोड़ा और आगे बढ़ाएगा। कॉम्पटिशन के सेमी फाइनल मुकाबले से पहले अनुपमा और राही दोनों ही भगवान से अपनी जीत के लिए प्रार्थना करेंगी। प्रार्थना वकील के सामने जब गौतम के साथ बैठकर तलाक के बारे में बात करेगी तो वह तलाक देने से साफ इनकार कर देगा प्रार्थना इरिटेट हो रही होगी तभी वह उसे धक्का दे देगा लेकिन सही वक्त पर अंश उसे गिरने से बचा लेगा। अंश जब गौतम को धमकाएगा तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देगा।शाह निवास में अंश-प्रार्थना बिताएंगे रोमांटिक वक्त गौतम जाते-जाते प्रार्थना से कहेगा कि उसकी जिद है कि प्रार्थना अगर उसकी होकर नहीं रहेगी तो वह किसी और की भी नहीं होने देगा। शाह निवास से क्योंकि सभी लोग...