नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Anupama 19 August 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का 19 अगस्त 2025 का एपिसोड शुरू होगा 'अनु की रसोई' में अनुपमा के कदम रखने के साथ। अनुपमा बीते वक्त को याद करेगी और उसी दौरान तोषू अपनी मां को किचन में देखेगा। उसे फिक्र होगी कि कहीं उसकी मां यह ना पूछ ले कि उसका सामान कहां गया। तोषू मन ही मन सोच लेगा कि अगर उससे सवाल किया भी जाएगा तो वह कह देगा कि सामान चोरी हो गया है। अनुपमा को इस बात का दुख होगा कि उसके जाने के बाद किसी ने इस किचन की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा।कृष्ण कुंज में खुशियों का माहौल कृष्ण कुंज में हल्दी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी और अनुपमा सोचेगी कि वह कुछ भी कर ले, प्रार्थना के चेहरे पर वो खुशी नहीं ला पाएगी जो उसके माता-पिता के यहां आने से उसे मिलेगी। इधर अनुपमा प्रार्थना और अंश की खुशियों की परवाह...