नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- Anupama 19 April 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड ख्याति के नाम रहेगा। प्रेम और राही सभी को मनाने की कोशिश करेंगे लेकिन कोठारी मेंशन का एक भी सदस्य ख्याति को ढूंढने के लिए राजी नहीं होगा। वसुंधरा कोठारी जहां इसे अनुपमा की गलती बताकर पल्ला झाड़ लेगी वहीं पराग भी अपने कॉन्टैक्ट का इस्तेमाल करके ख्याति को ढूंढने से मना कर देगा। आखिर में प्रेम और राही अनिल के साथ ख्याति को खोजने निकेंलेगे। उनके जाने के बाद आर्यन फिर एक बार पराग के सामने ख्याति को भला बुरा कहेगा, लेकिन इस बार पराग भड़क जाएगा और आर्यन से कहेगा कि मैं तेरा बाप हूं, तू मेरा बाप नहीं है। गौतम इसके बाद आर्यन के जमकर मजे लेगा।जान देने का फैसला करेगी ख्याति पराग सबके सामने तो ख्याति को खोजने से मना कर देगा लेकिन मन ही मन वह ख्याति के लिए पर...