नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Anupama 18 October 2025 Full Episode: अनुपमा किसी तरह पूजा आराधना करके सांप से तो बच जाएगी, लेकिन उसके लिए उसकी बेटी को बचाना लगभग नामुमकिन होगा। अनुपमा की बेटी राही पत्थर के नीचे दबा हुआ अपना पैर निकालने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन पत्थर टस से मस नहीं होगा। वो थक हारकर अपनी मौत को स्वीकार कर लेगी लेकिन अनुपमा हार नहीं मानेगी। राही खुद को और अपने हालातो को कोसने लगेगी कि आखिर क्यों उसने अपनी मां की मदद करने का फैसला किया, आखिर क्यों वो देविका की बात मानकर इस ट्रिप पर आई। लेकिन अनुपमा अपनी बेटी को पुश करती रहेगी।अनुपमा-राही की गलतफहमियां होंगी दूर अनुपमा अपनी बेटी से कहेगी कि तुझे अपनी मां को कोसना है कोस, मुझे गालियां देनी है दे, लेकिन पहले यहां से बाहर निकल। अनुपमा अपनी बेटी को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दे...