नई दिल्ली, जून 18 -- Anupama Today Episode Written Update: अनुपमा लोकल ट्रेन से लौट रही होगी जब वो एक सामान बेचने वाली बच्ची को रोता देखेगी। उस बच्ची से बात करने पर अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी मां बीमार है, जिसकी दवाई के लिए पैसा कमाने के लिए वो यह सामान बेचती है। लेकिन इस चक्कर में कई बार उसकी पढ़ाई नहीं हो पाती। अनुपमा इस बच्ची की मदद करने का फैसला करेगी और उससे सामान लेकर खुद ट्रेन में सामान बेचने निकल पड़ेगी। इसके कुछ ही देर बाद उसे एक दूसरे घर में काम करने का मौका मिल जाएगा और वह ईश्वर का शुक्रिया अदा करेगी। उधर कृष्ण कुंज में पाखी और किंजल के बीच जबरदस्त झगड़ा होगा।पाखी बताएगी किंजल को अपना प्लान किंजल जब पाखी का सामान देने ऊपर कमरे में गई होगी तो देखेगी कि पूरा कमरा फैला पड़ा है और हर तरफ गंदगी है। जब किंजल पाखी को समझाने की कोशिश ...