नई दिल्ली, अगस्त 18 -- Anupama 18 August 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड पूरी तरह सही और गलत को लेकर हुई बहस के नाम रहेगा। अनुपमा और प्रार्थना कोठारी मेंशन में परिवार को शादी में न्यौता देने गई होंगी, लेकिन मामला बिगड़ जाएगा। ख्याति और वसुंधरा कोठारी अनुपमा पर दुनिया भर के घटिया आरोप लगाना शुरू कर देंगी। अनुपमा समझाएगी कि परिवार को रिश्ता तय करने और शादी करने से पहले एक बार अपनी बेटी से पूछना चाहिए था। शादी से पहले लड़का-लड़की को साथ वक्त बिताने का मौका देना चाहिए था, लेकिन वो लोग बात अनुपमा पर डाल देंगे।अनुपमा से पूछे जाएंगे ये सवाल वसुंधरा कोठारी और ख्याति कहेंगी कि अनुपमा तो अपनी दोनों ही शादियां नहीं संभाल सकी जिसमें कि उसकी पहली शादी अरेन्ज थी और दूसरी लव मैरिज। वह तो शादी से पहले अपने पति अनुज के साथ भी र...