नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Anupama 17 February 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का 17 फरवरी 2025 का एपिसोड रोमांस और ड्रामा से लबरेज रहने वाला है। मेकर्स ने सोमवार के एपिसोड में वैलेंटाइन डे वाला ट्विस्ट डाला है और इसी बहाने कहानी में कुछ ऐसे मोड़ लाए हैं जो आगे बहुत सी चीजें प्रभावित करेंगे। अनुपमा सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा और उसका पूरा परिवार साथ मिलकर वैलेंटाइन डे मनाएगा। प्रेम जब सभी को अलग-अलग रंगों के गुलाब दे रहा होगा तब माही का नफरती रंग सामने आएगा। वो प्रेम का राही को दिया हुआ गुलाब लेकर चली जाएगी और उसके टुकड़े टुकड़े करके फेंक देगी।राही से बदला लेने को बेताब है बमाही माही मन ही मन चिढ़ते हुए कहेगी कि प्रेम की मोहब्बत पर मेरा हक था और उसकी दोस्ती पर राही का, उसने मुझसे मेरा हक छीन लिया। लेकिन आगे माही क्या करने वाली है यह देखन...