नई दिल्ली, अगस्त 17 -- टीवी सीरियल अनुपमा में रविवार को आप देखेंगे कि मोहल्ले में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा। अनुपमा सेलिब्रेशन के दौरान लोगों को सीख देगी कि कैसे यह देश हमारा है और इस देश को साफ और सुंदर बनाने का जिम्मा हम सभी का है। इसके बाद अनुपमा अपनी होने वाली बहू प्रार्थना से बात करेगी, जो इस बात से काफी मायूस होगी कि उसकी शादी में उसके माता-पिता नहीं आएंगे। अनुपमा तब प्रार्थना को सलाह देगी कि उसे खुद अपने माता-पिता से बात करनी चाहिए। लेकिन प्रार्थना डर जाएगी और उससे साथ चलने की विनती करेगी।कोठारी निवास में फिर होगा घमासान अनुपमा इस बात पर राजी हो जाएगी और फिर दोनों साथ में कोठारी हाउस पहुंचेंगे। ताकि ख्याति और पराग कोठारी को अपनी बेटी की शादी में आने के लिए मना सकें। वहां पहुंचते ही अनुपमा की नालायक और बदतमीज बेटी राही अप...