नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Anupama 16 September 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड पाखी को मिलने जा रही उसके कर्मों की सजा के नाम रहेगा। रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सो में 16 सितंबर को आप देखेंगे कि जब अनुपमा शो से मिली प्राइज मनी को गणपति बप्पा के चरणों में रखेगी तो सभी बहुत खुश होंगे, लेकिन भारती की आंखों में आंसू आ जाएंगे। अनुपमा उसे संभालेगी तो वह उसे शुक्रिया अदा कहेगी। इस पर अनुपमा कहेगी कि यह सब हमने सिर्फ डांस के लिए नहीं तेरे लिए किया है।पूजा के दौरान भावुक हो जाएगी भारती अनुपमा भारती से कहेगी कि कॉम्पटिशन की बात तो हमारे जेहन में तेरी वजह से आई थी। माहौल को हल्का करते हुए जस्सी कहेगी कि तू तो बस अपने लिए कोई अच्छा सा अस्पताल खोज ले, क्योंकि अब तू जहां कहेगी वहां तेरा इलाज करवाएंगे। उधर कोठारी मेंशन में पूज...