नई दिल्ली, जून 16 -- Anupama 16 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। अनुपमा सरिता ताई के पति की जमकर पिटाई करेगी और अगले ही दिन से वह सुधर जाएगा। मोहल्ले की औरतें बातें करेंगी कि यह यूं ही नहीं सुधरा है। किसी औरत ने चेहरे पर नकाब पहनकर इसकी बहुत पिटाई की है। उधर कोठारी मेंशन में प्रार्थना की प्रेग्नेंसी वाली बात पर खूब तमाशा होगा। ख्याति, वसुंधरा और गौतम जब अंश और अनुपमा की बुराई करते हुए प्रार्थना के चरित्र पर सवाल उठाएंगी। वसुंधरा और ख्याति कहेंगी कि जरूर अनुपमा ही ये सारी बातें अंश को सिखाकर गई है।मोटी बा और गौतम को मिलेगा अल्टीमेटम अपने भाई के बारे में ऐसी बातें सुनकर माही, राही और परी से रहा नहीं जाएगा। वो विरोध करना शुरू करेंगी तो वसुंधरा उन्हें लताडे़गी और कहेगी कि अपने मायक...