नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Anupama 16 July 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल के 16 जुलाई के एपिसोड में अनुपमा, जसप्रीत और भारती को पता चलेगा कि जिस चॉल में वो रहती हैं, कोई बिल्डर उसे तोड़कर वहां पर ऊंचा टॉवर बनवाना चाहता है। बात करने पर पता चलेगा कि मोहल्ले के पुराने लोग नहीं चाहते कि चॉल को तोड़ा जाए, लेकिन नई पीढ़ी के बच्चे चाहते हैं कि इसे तोड़कर यहां टॉवर बनाया जाए। अनुपमा को इस पर अपने, अनुज के, बापूजी के और गुरुजी के साथ प्रॉपर्टी को लेकर हुआ अन्याय और अत्याचार याद आएगा।अनुपमा को छोड़ना होगा भारती-जस्सी का साथ? भारती और जसप्रीत की बातचीत के दौरान कई बार ऐसा जिक्र आएगा कि अनुपमा को भी वक्त के साथ अपने परिवार के पास लौटना ही पड़ेगा। भारत...