नई दिल्ली, फरवरी 16 -- Anupama 16 February Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का आज रविवार का एपिसोड कई सारे ट्विस्ट लेकर आने वाला है। अनुपमा ने मेहमानों के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी उठा तो ली है, लेकिन यह सब आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी आपस में मशवरा करेंगे कि उनके मेहमानों की नाक ना कट जाए इसलिए जरूरत पड़ी तो वो किसी 5 स्टार होटल से खाने का बंदोबस्त कर देंगे, लेकिन खाना बनाने का काम ऐसे अनुपमा को ही करने देंगे।सगाई की अंगूठी को लेकर मचा घमासान बात जब सगाई की आएगी तो पूरा कोठारी परिवार मिलकर प्रेम के लिए अंगूठी पसंद करने लगेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि अनुपमा के परिवार की तो सोने का छल्ला खरीदने तक की हैसियत नहीं है, ऐसे में वो क्या ही सगाई की अंगूठी खरीद पाएंगे। पराग खुद ही अपने बेटे के लिए अंगूठी...