नई दिल्ली, जून 15 -- Anupama 15 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का सीरियल शुरू होगा अनुपमा और पंडित मनोहर की पहली बातचीत के साथ। दोनों एक दूसरे को समझेंगे। अनुपमा को पता चलेगा कि पंडित जी की पत्नी काफी पहले ही गुजर चुकी हैं और वह एक बहुत ही नेकदिल इंसान हैं जिन्हें चीजें भूलने की आदत है। हालांकि वह डांस से जुड़ी चीजें नहीं भूलते। पंडित जी कहेंगे कि अनुपमा को 2 लोगों का खाना बनाना होगा, एक उनका और अनुपमा का खुद का। अनुपमा बहुत जल्दी पंडित जी से घुल-मिल जाएगी।अनुपमा और पंडित जी की पहली मुलाकात पंडित जी अनुपमा से डांस के बारे में पूछेंगे और जाते वक्त उसे एक नटराज जी की छोटी सी प्रतिमा भी गिफ्ट करेंगे। अनुपमा जब पंडित जी के घर पर पहले दिन काम करके लौट रही होगी तो वह आत्मविश्वास से भरी होगी और सोचेगी कि अब वह उस घर के आस...