नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Anupama 15 July 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल के मंगलवार के एपिसोड में इधर राही और उधर अनुपमा की टीम जीत को सेलिब्रेट करेगी। राही अब इस मुकाबले में अकेली नहीं है, बल्कि प्रेम, अनिल, पराग, राजा और बादशाह भी उसके साथ है। जब सभी बैठकर पहले राउंड की जीत और आगे के मुकाबलों की मुश्किलों के बारे में बात कर रहे होंगे तब राजा बताएगा कि अखबार में किसी 'डांस रानीज' ग्रुप के बारे में छपा है। राही कहेगी कि वह भी इस बारे में जानना चाहती है, सुना है कि उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया और कमाल कर दिया।घर में रहकर चूल्हा-चौका संभालेगी माही प्रेम चाय गिरने का बहाना करके राही को अखबार पढ़ने से रोक देगा, उसके दिल में लगातार यही डर बना होगा कि कहीं फाइनल से पहले दोनों मां-बेटी एक दूसरे के सामने ना आ जाएं। यह सब चल ही रहा होगा ...