नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Anupama 14 September 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि गणपति विसर्जन से पहले अनुपमा जाकर पुलिस वालों का शुक्रिया अदा करेगी कि उनकी वजह से वो लोग ऐसे त्योहार परिवार के साथ तसल्ली से सेलिब्रेट कर पाते हैं। गणपति विसर्जन से पहले सभी लोग जाकर बप्पा के कान में अपनी विश कहेंगे। लीला और बापूजी अनुपमा को रोकने की बात कहेंगे और देविका कहेगी कि वह चाहकर भी अपनी बीमारी के बारे में अनुपमा को नहीं बता पा रही है, आप संभाल लीजिएगा बप्पा।अनुपमा के पैरों में गिरेगा पारितोष एपिसोड आगे बढ़ेगा और तोषू को वो गुंडे पकड़ लेंगे जिनका लाखों रुपया उसने डुबवा दिया होगा। ये गुंडे तोषू को जमकर पीटेंगे और वह जान बचाकर भागता हुआ अपनी मां के पास पहुंच जाएगा। तोषू जाकर अपनी मां के पैरों में गिर पड़ेगा औ...