नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- Anupama 14 September 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड फिर एक बार तोषू, अनु और राही समेत कोठारी परिवार वालों को भी उनके पुराने जख्मों तक ले जाएगा। जहां राही अपनी हार से ज्यादा अपनी मां की जीत से खिसियाई होगी, वहीं कोठारी परिवार वाले अपनी बहू को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे होंगे। उधर तोषू ने फिर एक बार लोगों से अपने मुताबिक सट्टा लगवाकर उनका करोड़ों का नुकसान कर दिया है, क्योंकि राही की जगह अनुपमा जीत गई।बाप की तरह घर छोड़कर भागेगा तोषू? अब तोषू बहुत ज्यादा तनाव में है, क्योंकि उसे लोगों के करोड़ों रुपये चुकाने हैं। उसके पास लोगों के फोन आ रहे होंगे, लेकिन वह किसी का कॉल नहीं उठाएगा। वह बैक स्टेज जाकर रो रहा होगा, लेकिन उसकी कुछ समझ नहीं आएगा कि वह क्या करे। माना यह भी जा रहा है कि अप...