नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- Anupama 15 September 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में सोमवार को दोनों टीमें जब कॉम्पटिशन वेन्यू से जा रही होंगी, तो उससे पहले जमकर तमाशा होगा। देविका के समझाने के बाद अनुपमा अपनी टीम के साथ जमकर सेलिब्रेट करेगी। यह सब देखकर राही और कोठारी परिवार वालों के सीने पर सांप लोटने लगेंगे। सभी खिसियाते नजर आएंगे। जब दोनों टीमों का अकेले में सामना होगा तो राही, वसुंधरा और ख्याति अनुपमा और उसकी जीत पर तंज कसेंगी, लेकिन देविका, सरिता और जस्सी उन्हें करारा जवाब देंगी।राही से नाक रगड़ने को कहेगी जस्सी जब कोठारी परिवार वाले वहां से जाने लगेंगे तो सरिता उन्हें रोकेगी और याद दिलाएगी कि कैसे उन्होंने हारने पर नाक रगड़ने का चैलेंज दिया था। ख्याति, माही और बाकी लोग फौरन ऐसा कुछ भी करने से पीछे हट जाएंगे। लेकिन राही अपने घम...