नई दिल्ली, मई 14 -- Anupama Serial Today Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का 14 मई 2025 का एपिसोड मदर्स डे सेलिब्रेशन के नाम रहेगा, लेकिन साथ ही साथ इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स भी आएंगे। शाह परिवार में बच्चे अनुपमा के लिए मदर्स डे को स्पेशल बनाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान कई गेम्स और गिफ्ट दिन को स्पेशल बनाएंगे। राघव एक गेम में अनुपमा के कटआउट पर बिलकुल ठीक जगह पर बिंदी लगाएगा तो लीला उसे मन ही मन बुरा भला कहेगी। लेकिन जब राघव लीला के पांव छूकर उसे मदर्स डे विश करेगा तो लीला भावुक हो जाएगी।अकेली शाह हाउस से निकल भागेगी राही राही और प्रेम भी इस मौके पर पहुंच जाएंगे और अनुपमा के लिए इस दिन को खास बना देंगे। माही जो कि इस खास मौके पर अपनी मां काव्या को बहुत मिस कर रही होगी। वह देखेगी कि अनुपमा और बाकी सभी लोग खुश है, लेकिन उसकी किसी को नहीं पड़ी ह...