नई दिल्ली, जून 14 -- Anupama 14 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड शुरू होगा उन मुश्किलों के साथ, जो अनुपमा को दोबारा काम पर लौटने, और जिंदगी की नई चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूर कर देंगी। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में 14 जून को आप देखेंगे कि अनुपमा की रूम मेट जसप्रीत को पता चलेगा कि अचानक उसके बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। वह काफी नाराज होगी और उसी बीच मकान मालिक दरवाजा खटखटाएगा। मकान मालिक कहेगा कि उन्हें घर का किराया डबल करना पडे़गा।बढ़ेंगी अनुपमा और उसकी दोस्तों की मुश्किलें जसप्रीत नाराज होगी और कहेगी किस बात का डबल किराया? इतने दिन से छत की लीकेज की बात वो कह रहे हैं लेकिन उस पर तो कोई एक्शन नहीं हुआ है। इस पर मकान मालिक घर में दो की जगह तीन लोगों के रहने की बात बोलेगा ...