नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Anupama 13 September 2025 Written Update: अनुपमा और राही दोनों की परफॉर्मेंस के आखिर में राही स्टेज पर गिर पड़ेगी। घड़ी फैसले की आएगी और उससे पहले तगड़ा सस्पेंस बनाया जाएगा। होस्ट दर्शकों को बताएगा कि राही क्योंकि गाना खत्म होने के बाद गिरी है, इसलिए उसकी परफॉर्मेंस वैलिड मानी जाएगी। इधर राही और अनुपमा की सांसें रुकी होंगी और उधर ख्याति और वसुंधरा मन ही मन सोच रही होंगी कि अगर राही हार गई तो वह उनकी नजरों से उतर जाएगी।भीख की तरह मां को ट्रॉफी देगी काफी वक्त लेकर विनर के नाम का ऐलान किया जाएगा और अनुपमा इस कॉम्पटिशन की विजेता बनेगी। राही और उसकी पूरी टीम खिसियाती रह जाएगी। राही की आंखों में आंसू और नफरत साफ नजर आ रही होगी। ऑर्गनाइजर्स को जब पता चलेगा कि विजेता को अवॉर्ड देने के लिए मिस्टर आहूजा नहीं आए हैं तो वह अन...