नई दिल्ली, मई 13 -- Anupama 13 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत होगी बापूजी के अनु को समझाने से। अनुपमा बापूजी के सामने अपने दिल की बात, चिंता और परेशानी रखेगी जिसके बाद वह उसे गाइड करने की कोशिश करेंगे। उधर अंश, लीला और परिवार के बाकी सदस्यों में बहस छिड़ी होगी। लीला जहां अंश और प्रार्थना के रिश्ते पर सवाल उठाएगी वहीं माही यह रट लगाई होगी कि अनुपमा की वजह से उसका बनता काम बिगड़ गया।माही को पड़ेगा किंजल का जोरदार थप्पड़ माही जब अनुपमा को कोसते हुए अपनी हद पार कर जाएगी तो किंजल उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देगी। माही का दिमाग लाइन पर आएगा और वह अनुपमा से माफी मांगेगी, लेकिन साथ ही साथ यह भी कह देगी कि मैं आपसे प्यार करती हूं लेकिन आर्यन से भी प्यार करती हूं और उसे किसी भी सूरत में खोना नहीं चाहती। क...