नई दिल्ली, जुलाई 13 -- Anupama Serial 13 July 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड शुरू होगा उस सीन के साथ जिसमें इधर 'डांस रानीज' के परफॉर्म करने की बारी आ जाएगी और उधर अनुपमा-जसप्रीत की स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही होगी। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब किसी तकनीकी दिक्कत के चलते 'डांस रानीज' का नाम अनाउंस हो जाने के बावजूद उनका नंबर आने में थोड़ी देरी होगी। उधर स्कूटी स्टार्ट हो जाएगी और अनुपमा-जसप्रीत स्कूटी भगाने लगेंगे, ताकि समय पर पहुंच सकें। दोनों वक्त पर पहुंच भी जाएंगी।अनुपमा की पहचान जान दंग रह जाएंगी टीम स्टेज पर जाकर अनुपमा अपना और अपनी टीम का परिचय देगी तो सभी औरतें दंग रह जाएंगी। उनमें से एक जज काफी देर से सरिता को पहचानने की कोशिश कर रही होगी और सरिता भी कह रही होगी कि शायद उसने इस जज को कहीं देखा है। ...