नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Anupama 13 August 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड शुरू होगा लीला और डांस रानीज की उस बातचीत के साथ, जिसमें दोनों रक्षाबंधन के त्यौहार और इसके महत्व की बातें करेंगे। लीला अनुपमा से उसके भाई के बारे में पूछेगी और अपने भाई के बारे में भी याद करेगी। अनुपमा डांस रानीज को उसके घर में रहने और शादी में इतना योगदान देने के लिए शुभकामनाएं देगी। उधर सभी बच्चे कमरे में एक साथ बैठे बातें कर रहे होंगे। मेहंदी से लेकर प्यार और रिश्तों तक की बातें होंगी।बच्चे करेंगे राही को मनाने की कोशिश प्रेम उसकी बहन प्रार्थना का इतना ख्याल रखने और उसे इतनी इज्जत देने के लिए अंश का शुक्रिया अदा करेगा, जिस पर अंश कहेगा कि उसने भी राही के लिए वो सब कुछ किया है। इसलिए अब दोनों का रिश्ता बराबरी का हो गया है। बच्चे कहेंगे ...