नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- Anupama 12 October 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड में जमकर एक्शन देखने को मिलेगा। अनुपमा जब बौखलाई हुई प्रकाश भाऊ के घर से लौट रही होगी तो बाकी औरतें उसे रोकेंगी और पूछेंगी कि आखिर मामला क्या है? अनुपमा बताएगी कि उसने सोनू को प्रकाश के घर पर देखा। सभी औरतें रास्ते में ही होंगी कि राही को कॉल आएगा कि घर पर प्रकाश के गुंडों ने हमला कर दिया है। प्रार्थना-ख्याति और बाकी लड़कियां गुंडों से जूझ ही रही होंगी कि अनुपमा दौड़ती हुई पहुंच जाएगी।गुंडों की जमकर धुनाई करेगी अनुपमा अनुपमा और जस्सी मिलकर गुंडों की जमकर धुनाई करेगी और वो दुम दबाकर भाग जाएंगे। बाकी सभी औरतें अनुपमा पर वहां से निकल जाने का दबाव बनाने लगेंगी, क्योंकि ना सिर्फ प्रेग्नेंट प्रार्थना की जान खतरे में होगी बल्कि दूसरी औरतों पर ...